सवाई माधोपुर जिले के किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है। यहां पिछले कुछ दिनों से खाद की किल्लत चल रही थी। अब सवाई माधोपुर विधायक और कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा के प्रयासों से यूरिया खाद की एक रैक आज सवाई माधोपुर पहुंची है। खाद की पूरी एक ट्रेन के सवाई माधोपुर पहुंचने से खाद की किल्लत से जूझ रहे जिले के किसानों को फायदा मिलेगा। जिले के किसानों को अब जीएसएस पर आवश्यकता के मुताबिक फसलों के लिए उपलब्ध हो पाएगा। कृषि मंत्री के प्रयासों से आई खाद की रैक कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के ओएसडी के के मंगल ने बताया कि जिले के किसानों को गेंहू ,चना और सरसों की फसल के लिए इस समय खाद की आवश्यकता है। ऐसे में कृषि मंत्री द्वारा जिले के किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के स्तर पर बात की गई और खाद की पूरी एक ट्रेन मंगाई गई है।इस रैक में 2677.42 टन खाद आया है। रैक में कुल 59498 खाद के कट्टे आए है। जिसमे से 90 फीसदी खाद जिले की सहकारी समितियों पर भेजा जा रहा है, ताकि जिले के जरूरतमंद हर किसान को आवश्यकता के मुताबिक खाद मिल सके। मंत्री के ओएसडी ने बताया कि तीन चार दिन एक और रैक की खाद सवाई माधोपुर पहुंचेगी। जिसके पहुंचने के बाद जिले में खाद की किल्लत नहीं रहेगी। ओएसडी मंगल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी खाद मंगाया जाएगा।


