सवाई माधोपुर में मगरमच्छ ने किया किसान पर हमला:दोनों हाथों को चबाया-जांघ पर भी किया अटैक, हालत गंभीर

सवाई माधोपुर की खंडार तहसील के खिदरपुर पंचायत के कराड़की गांव‌ में मगरमच्छ ने एक किसान पर हमला कर दिया। मंगलवार शाम को बनास नदी में भैंसों को पानी पिलाने गए किसान पर यह हमला हुआ।
इस हमले में मगरमच्छ ने किसान के दोनों हाथों को चबा दिया और जांघ पर भी अटैक किया। इससे किसान गंभीर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां फिलहाल किसान का उपचार जारी है। कराड़की निवासी बत्तीलाल गुर्जर ने बताया कि घायल किसान कैलाश गुर्जर पुत्र सुगनलाल गुर्जर निवासी कराड़की है। जो भैंसो को पानी पिलाने बनास नदी में गया था। तभी अचानक मगरमच्छ नें कैलाश पर हमला कर दिया। इस दौरान मगरमच्छ ने कैलाश गुर्जर के दोनों हाथों को चबा दिया और जांघ में से भी काफ़ी हिस्सा काट कर अलग कर दिया। हमले के दौरान कैलाश के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने हो हल्ला कर मगरमच्छ को भगाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां फिलहाल घायल का उपचार जारी है। ग्रामीणों के अनुसार घटना की जानकारी वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। बहरहाल ग्रामीणों ने घायल कैलाश गुर्जर को मुआवजा देने की मांग की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *