राजस्थान में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश के अधिकतर जिलों शीतलहर के प्रकोप में हैं। जिसका असर सवाई माधोपुर पर भी दिखाई दे रहा है। सवाई माधोपुर में भी इन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां अब सर्दी अपने तेवर दिखाने लगी है। सवाई माधोपुर में रविवार को सर्द हवाओं से ठंडक बनी रही । यहां रविवार को सुबह से लेकर शाम तक धूप रही, लेकिन बीच बीच में ठंडी हवाएं भी चलती रही। जिससे गलन महसूस की गई। शाम के बाद रात को शीतलहर से गलन को और बढ़ा दिया। रविवार को सवाई माधोपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार सुबह 6 बजे न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस बना रहा। पिछले एक सप्ताह से सवाई माधोपुर में पारा सिंगल डिजिट में ही बना हुआ है। तेज सर्दी का दौर जारी मौसम विभाग के अनुसार आगामी समय में कड़ाके की ठंड़ पड़ने की संभावना है। आने वाले सप्ताह में सुबह व शाम को धुंध और कोहरे का असर दिख सकता है। सर्दी से बचने के लिए गांवों से लेकर शहर में चौक-चौराहों पर अलाव भी जलने लगे हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवाओं की वजह से सवाई माधोपुर में तापमान गिरावट हुई है। जिसके चलते सर्दी का असर बढ़ रहा है। बर्फबारी के असर से सवाई माधोपुर में शीतलहर का दौर जारी है। इसी कारण से यहां पूरे माह कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।