पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के इमली बनासो गांव में एक महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसके तीन बच्चों की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी थी। अब सोमवार रात सांप के काटने से उसके पति ने भी दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के भुदोर थाना क्षेत्र के घुवारा गांव निवासी 34 वर्षीय रामनरेश अहिरवार की सांप के डंसने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मेदिनीनगर एमएमसीएच स्थित टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। मंगलवार को एमएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इलाज के दौरान दम तोड़ दिया मृतक की पत्नी मालती देवी ने बताया कि सोमवार रात पति खटिया पर सो रहे थे। इसी दौरान सांप ने उन्हें डंस लिया। इससे पति की हालत गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर के एमएमसीएच लाया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मालती ने बताया कि उनके तीन बच्चे थे। दस साल के अंदर सभी की मौत हो गई। इसी कारण वह अपने पति के साथ अपने मायके में ही रह रही थी।