गिरिडीह|मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ में शनिवार को घरेलू विवाद में एक महिला को ईंट, पत्थर और डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया। पीड़िता अजमेरी खातून अपने पति तबरेज अंसारी के साथ थाना पहुंची। थाना प्रभारी को आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। 30 वर्षीय अजमेरी खातून ने बताया कि उनके पति चार भाई हैं। सभी अलग-अलग रहते हैं। पति मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। ससुर मुख्तार अंसारी हर सप्ताह पांच हजार रुपए की मांग करते हैं। पति अपनी कमाई के अनुसार उन्हें पैसे देते हैं। शनिवार सुबह तबरेज कोयला लाने बनियाडीह पहाड़ी गए थे। इसी दौरान ससुर मुख्तार अंसारी, देवर शमशेर अंसारी, शमशाद अंसारी और भैंसूर नौशाद अंसारी ने मिलकर पैसे की मांग की। जब अजमेरी ने पैसे देने से मना किया तो चारों ने मिलकर उसे ईंट, पत्थर और डंडे से पीट दिया। घटना की सूचना अजमेरी ने पति को दी। तबरेज घर पहुंचे तो ससुर, देवर और भैंसूर ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया। अजमेरी ने बताया कि पैसे की मांग को लेकर ससुराल वाले अक्सर झगड़ा करते हैं। पीड़ित दंपती ने थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।