झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के 53,604 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द कर दिए हैं। क्योंकि इन अभ्यर्थियों ने झारखंड के होने के बावजूद सीटेट परीक्षा पड़ोसी राज्यों से पास की थी। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर जेएसएससी ने इन अभ्यर्थियों का आवेदन स्वीकार किया था। परिमल कुमार और अन्य ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद इनके आवेदन रद्द कर दिए गए।