छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) आज 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए राज्यभर से करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। व्यापमं ने 28 मार्च को ही परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। 17 सीटें, लेकिन दावेदार 37 हजार से ज्यादा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया अभ्यर्थी व्यापम की नई वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को SMS लिंक भेजा गया है, जिस पर क्लिक कर वे सीधे मोबाइल पर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा सभी संभागों में – तैयारी पूरी, सेंटर अलर्ट मोड में परीक्षा दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर अगर किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या परीक्षा केंद्र संबंधित कोई परेशानी हो, तो वे व्यापम हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 या 8269801982 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। तीन बड़ी भर्तियां