रांची | यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली सांतरागाछी -अजमेर – सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में निम्नानुसार विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 08611 सांतरागाछी -अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची) 4 अगस्त से 15 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन कुल 7 ट्रिप करेगी। ट्रेन संख्या 08612 अजमेर- सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल (वाया रांची) 7 अगस्त से 18 सितंबर तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से प्रस्थान करेगी। कुल 7 ट्रिप करेगी।