सांसद के बेटे को धमकाने वाला अरेस्ट बोला- मैंने तो मजाक में कमेंट किया

बटाला पुलिस ने पूर्व डिप्टी सीएम एवं गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे को सोशल मीडिया पर धमकीभरा कमेंट करने वाले आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। कॉन्फ्रेंस में एसएसपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि 31 जुलाई दोपहर 3 बजे सांसद रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिस पर पोस्ट गगन ने धमकीभरा कमेंट किया था। हालांकि यूजर गगन ने कुछ समय बाद कमेंट को हटा दिया था, लेकिन बटाला पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। एसएसपी मीर ने बताया कि लॉ इन्फ्रोर्समेंट टीम की मदद से आईपी एड्रेस और लॉगइन विवरण प्राप्त किए गए। तकनीकी निगरानी और डिजिटल विश्लेषण आधार पर आरोपी का पहचाना और उसे अमृतसर से काबू कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गगनदीप सिंह निवासी गांव घनिएके बांगर हाल वासी अमृतसर है। एसएसपी ने बताया कि यूजर के मोबाइल की जांच के दौरान गगन रंधावा का अकाउंट सक्रिय और लॉगइन पाया गया। पुलिस ने थाना कोटली सूरत मल्ली में बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अमृतसर का रहने वाला है आरोपी गगन एसएसपी मीर ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में आरोपी गगन ने पुलिस को बताया कि उसने मजाक में कमेंट किया था। मामले में अभी तक गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से गगन का कोई सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। लेकिन पुलिस ने पेशेवर तरीके से जांच को जारी रखा है ताकि किसी करीबी संबंध का पता लगाया जा सके। आरोपी गगनदीप सिंह अमृतसर का रहने वाला है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। आरोपी को उसके आईपी एड्रेस से पकड़ा गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *