साइक्लोथॉन में 4 से 65 वर्ष की आयु के 125 लोगों ने भाग लिया

भास्कर न्यूज | लुधियाना तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) की ओर से ‘फिट युवा-हिट युवा’ थीम पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएमसी के प्रमुख डॉ. बिशव मोहन ने किया और टीपीएफ अध्यक्ष शाम सुंदर, सुरभि नाहटा के साथ हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की। इस 6 किलोमीटर लंबी साइक्लोथॉन में 4 साल से 65 साल तक के करीब 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यह यात्रा रखबाग से आरती चौक तक निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। साइक्लोथॉन के बाद योग विशेषज्ञ डॉ. नैना शर्मा (पतंजलि) ने थायरॉयड से निकलने वाले हार्मोनल संतुलन को बनाए रखने के लिए पिट्यूटरी ग्रंथि को सक्रिय करने वाले विशेष योगासन सिखाए। इसके अलावा, दैनिक जीवन में उपयोगी आसान योग अभ्यास, प्रेक्षा ध्यान और महाप्रयाण ध्वनि के माध्यम से मानसिक शांति और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीके बताए गए। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद लुधियाना के अध्यक्ष उज्ज्वल धालीवाल, मंत्री प्रतीक कोचर, विनीत वैद, आदेश कोचर, प्रतीक जैन, अंकित नौलखा, प्रिंस, कमल नौलखा, सूर्यप्रकाश श्यामसुखा, धीरज सेठिया, केसरी सुराणा, राकेश गर्ग, विनोद देवी सुराणा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के जरिए समाज को स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश देने की प्रतिबद्धता जताई और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने की योजना है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *