साइबर क्राइम से बचाव पर स्कूली बच्चों को किया जागरूक:ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के दिए टिप्स;कोंडागांव पुलिस ने ट्रैफिक रूल पर भी दिया जोर

कोंडागांव जिले के केशकाल पुलिस ने गिरिदीप हाई स्कूल डीहीपारा में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें करीब 400 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई। उप निरीक्षक अखिलेश धीवर ने छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने ओटीपी शेयर न करने और अनजान कॉल से सावधान रहने की सलाह दी। लॉटरी ठगी से बचने के तरीके भी बताए। अभिव्यक्ति ऐप के इस्तेमाल और नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। यातायात नियमों पर भी दिया जोर पुलिस ने यातायात नियमों की भी जानकारी दी। आरसी बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र की आवश्यकता समझाई। तेज रफ्तार और नशे में गाड़ी न चलाने की हिदायत दी। बिना हेलमेट या सीटबेल्ट के वाहन न चलाने की भी सलाह दी। छात्रों को ठगी या अपराध की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देने को कहा गया। केशकाल थाना का नंबर भी सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ को दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *