साइबर ठगी करते दो ठग गिरफ्तार:एक नाबालिग को किया डिटेन, खेत में दे रहे थे वारदात को अंजाम

बूंदी के करवर में शुक्रवार को पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। ये लोग एक खेत में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने मौके से एक बाइक सहित चार मोबाइल बरामद किए हैं। जिले के करवर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सप्ताह में दूसरी बार साइबर क्राइम के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस और साइबर टीम की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। गिरफ्तार ठग खेत में विभिन्न एप और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देने में लगे थे। करवर एसएचओ देवकरण ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते एसपी राजेन्द्र मीणा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के शाहगंज और बालापुरा के बीच खेतों में दबिश दी। खेत में कुछ लोग मोबाइल पर ठगी की कोशिश करते पकड़े गए। पुलिस ने मियांराम मीणा और अभिषेक मीणा निवासी संडीला थाना नैनवां को गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस ने मौके से चार मोबाइल, एक बाइक और 49 सौ रुपए जब्त किए हैं। ये लोग मोबाइल एप के माध्यम से लोगों को प्रलोभन देकर ठगी का प्रयास करते हैं। लोगों को रकम दोगुनी करने और अंकों पर रकम लगाने पर दस गुना रकम देने का झांसा देकर ठगी करते हैं। ये लोग बातों में उलझा कर लोगों की जानकारी एकत्र करके भी बड़ी वारदात की भूमिका बनाते रहते हैं। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *