साइबर ठगी करने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिलासपुर से गिरफ्तार:म्यूल अकाउंट से अपने खाते में ट्रांसफर किए लाखों रुपए, ​​​​​​​क्रेटा कार भी जब्त

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में म्यूल अकाउंट से ठगी के मामले में पुलिस ने फरार युवक को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। युवक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। युवक जल्दी पैसे कमाने के लालच में ठगी के पेशे में आ गया। ठगी के पैसे से खरीदी गई क्रेटा कार भी पुलिस ने जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2025 में म्यूल अकाउंट से लाखों रुपए की ठगी के मामले में बलरामपुर पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस ने म्यूल अकाउंट से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में गिरोह का एक सदस्य फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बिलासपुर से पकड़ा गया आरोपी पुलिस ने आरोपी नीतेश पुरी गोस्वामी (26) को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। नीतेश पुरी गोस्वामी प्रतापपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी का निवासी है। वो पेश से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। म्यूल अकांउट से उसके खाते में कई किश्तों में रकम ट्रांसफर की गई है। बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि, मामले में कुल 10 आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी नीतेश पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ठगी की रकम से एक क्रेटा कार कार भी खरीदी थी, जिसे जब्त किया गया है। ………………………………………… इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… म्यूल बैंक खाता गिरोह के सरगना समेत 8 आरोपी गिरफ्तार:बलरामपुर में बैंक खातों की करते थे खरीद-बिक्री, ऑनलाइन सट्टा का भी संचालन बलरामपुर पुलिस ने म्यूल अकाउंट की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना समेत 8 सदस्यों को मध्यप्रदेश के बैढ़न से गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर फ्राड करने वाले गिरोह को उपलब्ध कराते थे। जब्त मोबाइल और लैपटाप की जांच में करीब 4 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है। आरोपी ऑनलाइन सट्टा ऐप का भी संचालन कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *