भास्कर न्यूज | लुधियाना श्री शिव शक्ति मंदिर, वृंदावन रोड में साप्ताहिक संकीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया गया। रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस संकीर्तन में मंदिर की महिला मंडल ने भजनों के माध्यम से भक्तिमय माहौल बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अनिता सग्गड ने आदि गणेश मनावा गाकर गणपति वंदना से की। इसके बाद आशा शर्मा ने जे तू ना फडदा साडी बांह असीं रूल जाना सी… और साईं जी सानू ना विसरो, तू विसरे मैं मर जावां… जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। संकीर्तन के समापन पर भक्तों ने मिलकर प्रभु आरती की और उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पंडित रमेश शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रांगण में होली उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें विशेष संकीर्तन होगा और भक्त कान्हा जी के साथ फूलों की होली खेलेंगे। कार्यक्रम में उर्मिल शर्मा, सुमन वर्मा, तृप्ता गोयल, मीनू गोयल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।