साईं मंदिर के पास युवक को मारी गोली:जमशेदपुर में डांस को लेकर हुए विवाद में फायरिंग, व्यवसायी को सीने में मारी गोली

जमशेदपुर के बागबेड़ा के हरहरगुट्टू लकड़िया बागान में शुक्रवार रात 10 बजे फीड (पशु चारा) दुकान संचालक आशीष कुमार भगत उर्फ जेठा (24) को सीने में गोली मारी गई। गोलीबारी की यह घटना साई पालकी यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद बदले की भावना से अंजाम दी गई। आशीष को गंभीर हालत में टीएमएच में भर्ती कराया गया है। गोली सीने में फंसी हुई है। गुरु पूर्णिमा पर निकली थी यात्रा दो दिन पहले गुरुपूर्णिमा पर हरहरगुट्टू में साई पालकी यात्रा निकली थी। यात्रा के बाद मंदिर के सामने डांस को लेकर मंदिर सदस्य अनूप सिंह और उसके भाई राजू व कल्लू से आशीष के दोस्त पृथ्वी की मारपीट हुई थी। आशीष बीच-बचाव करने गया था। उसी दौरान उसे गोली मारने की धमकी दी गई थी। शुक्रवार रात आशीष दुकान के बाहर अपने दोस्त अरुण से बात कर रहा था। तभी रंजन सिंह उर्फ छोटू, टेपर उर्फ बबलू सिंह, राहुल, राजू, कल्लू और दो अन्य युवक वहां पहुंचे। रंजन ने पिस्टल सटाकर आशीष के सीने के दाहिने हिस्से में गोली मारी और सभी मौके से भाग निकले। दुकान से बाहर निकलने पर मेरे सामने मारी गोली आशीष के दोस्त अरुण ने बताया कि दो दिनों पहले साई पालकी यात्रा निकली थी। जिसमें सभी लोग शामिल हुए थे। यात्रा के बाद मंदिर के सामने डांस करने को लेकर अनुप सिंह के साथ पृथ्वी के बीच मारपीट हुई। आशीष पृथ्वी की तरफ से बीच बचाव करने गया था। तभी अनूप के भाई राजू व कल्लू ने आशीष को गोली मारने की धमकी दी थी। शुक्रवार की रात को मैं आशीष के दुकान पर गया था। आशीष दुकान के बाहर आया। हम दोनों बातचीत कर रहे थे कि इस बीच रंजन सिंह, टेपर, राहुल, राजू, कल्लू समेत अन्य दो लोग अाए। आशीष को सीने के दाहिने तरफ पिस्टल सटाकर एक गोली मारी और सभी भाग गए। मैं कुछ समझ नहीं सका। क्या कह रही है पुलिस बागबेड़ा थाना के सुरेश यादव ने बताया कि पालकी यात्रा के दौरान डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में गोली मारी गई है। कितनी गोली लगी है यह स्पष्ट नहीं है। वहीं तीन-चार लोगों के नाम सामने आए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *