साउथ अफ्रीका में एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश… VIDEO:पायलट की मौत; हादसे के दौरान गोता लगाता दिखा प्लेन

साउथ अफ्रीका के सलदान्हा शहर में वेस्ट कोस्ट एयर शो के दौरान प्लेन क्रैश होने से पायलट की मौत हो गई। शनिवार को हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो फुटेज में एयर शो के दौरान क्रैश होने से पहले प्लेन आसमान में गोता खाते नजर आता है। शो के आयोजकों ने पायलट का नाम जेम्स ओ’कॉनेल बताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉनेल काफी एक्सपीरियंस पायलट थे। वह एयर शो के दौरान इम्पाला मार्क 1 प्लेन की खूबियों का प्रदर्शन कर रहे थे। इस एयर शो को देखने के लिए हजारों दर्शक जमा हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयर शो के दौरान ज्यादातर टाइम प्लेन पायटल के कंट्रोल में ही था, लेकिन अचानक विमान की ऊंचाई कम हो गई और वह तेजी से जमीन की तरफ गोता लगाने लगा। इस हादसे का पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दी गई तस्वीर पर क्लिक करें….

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *