जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 9 बजे टीवीएस शोरूम के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पार्किंग में खड़ी दो कारों से चोरी की घटना सामने आई। अज्ञात बदमाशों ने दोनों कारों के शीशे तोड़कर अंदर रखे नकद रुपए, कपड़े और जरूरी दस्तावेज चुरा लिए। इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल है। शॉपिंग करने आए थे पीड़ित, लौटने पर टूटी मिली कार घटना के शिकार गोलमुरी निवासी प्रशांत सुमन और सोनारी निवासी मेघा बताए गए हैं। दोनों शनिवार शाम शॉपिंग के लिए साकची पहुंचे थे और अपनी-अपनी कारें टीवीएस शोरूम के पास पार्किंग में खड़ी कर दी थीं। जब वे कुछ देर बाद वापस लौटे, तो देखा कि दोनों कारों के शीशे टूटे हुए हैं और कारों के अंदर रखा सामान गायब है। कैश, कपड़े, दस्तावेज और निजी सामान की हुई चोरी प्रशांत सुमन ने बताया कि उनकी कार से नकद रुपए और हाल ही में खरीदे गए कपड़े चोरी हो गए हैं। वहीं मेघा की कार से जरूरी दस्तावेज और कीमती निजी सामान चुरा लिया गया। दोनों ने तुरंत साकची थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, एक व्यक्ति हिरासत में सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने पार्किंग में काम करने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। स्थानीय लोगों में आक्रोश, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल यह इलाका शहर के सबसे व्ययस्तम क्षेत्रों में से एक है, जहां हमेशा भीड़ रहती है। इसके बावजूद यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और नियमित पुलिस गश्ती की व्यवस्था हो।