जालंधर| सभी को शिक्षित करने के उद्देश्य से जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य तन-मन से जुड़े हुए हैं। उद्देश्य है कि जरूरतमंद बच्चे भी आत्मनिर्भर बनकर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण सही ढंग से कर सकें। संस्था के अध्यक्ष कीर्तिकांत कल्याण ने बताया कि सोसायटी की शुरुआत 6 साल पहले हुई। तब वे अकेले ही चले और धीरे-धीरे समाज के और लोग जुड़ते गए। समाज सेवा के लिए उन्हें पिता सुरिंदर कल्याण से ही प्रेरणा मिली। उन्होंने बताया कि संस्था बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए पाठ्य सामग्री मुहैया करवा रही है। बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर सिखाने से लेकर उच्च शिक्षा की कोचिंग भी दी जा रही है। पिता सुरिंदर कल्याण मुफ्त कोचिंग देते हैं। इसके अलावा संस्था डेढ़ साल में लगभग 800 अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगा चुकी है। यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। सुरिंदर कहते हैं कि 30 साल में जिन बच्चों को शिक्षित किया, उनमें से कई अध्यापक, वकील, मेडिकल क्षेत्र, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य संस्थानों में काम कर रहे हैं। संस्था अब तक लगभग 25 वैक्सीनेशन कैंप, सिटी के अलग-अलग जगह पर पौधारोपण, जागरूकता अभियान, जल बचाओ, नशा मुक्ति, आपसी सांझ संबंधी जागरूकता कैंप, मेडिकल कैंप व अन्य सेवा कार्य कर चुकी है। जन कल्याण सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्य।