सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर में शनिवार को ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. महेंद्र जैन उपस्थित रहे। स्कूल के डायरेक्टर मानव संसाधन केके दुबे और प्रिंसिपल पंकज शर्मा की उपस्थिति में नन्हे सागराइट्स ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आह्वान और नृत्य प्रस्तुति से हुई। समारोह में 100 से अधिक नन्हे सागराइट्स ने विविध प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भाला फेंक, बास्केटबॉल ड्रिल, हुला-हूप और रस्सी कूद का प्रदर्शन किया। उन्होंने मधुर गीतों की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। एक विशेष प्रस्तुति में बच्चों ने श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का उच्चारण किया। छात्रों ने प्री-प्राइमरी सेक्शन में अपनी यात्रा, अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं को प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रकट किया। अंत में डॉ. महेंद्र जैन, केके दुबे और प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।