सागर में कुएं में गिरा तेंदुआ, डूबने से मौत:वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव, डॉग स्क्वॉड ने सर्चिंग की

सागर के सानौधा थाना क्षेत्र में परसोरिया ग्राम पंचायत के अमोदा गांव में कुएं में तेंदुआ गिर गया। घटना में पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। रविवार को किसान खेत पर पहुंचा तो कुएं में तेंदुए का शव पड़ा देखा। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तेंदुए के शव को कुएं से बाहर निकलवाया। शव का पंचनामा बनाकर वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, अमोदा निवासी दीपक लोधी रविवार सुबह अपने खेत पर फसल की सिंचाई करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने कुएं में डली पानी मोटर चालू की। कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि कुएं में तेंदुए का शव पड़ा है। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही एसडीओ विनीता जाटव, गढ़ाकोटा रेंजर अभिनव दिवाकर, डिप्टी रेंजर हरपाल राजपूत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व से डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई गई। डॉग स्क्वॉड टीम ने घटनास्थल के आसपास सर्चिंग की। जिसके बाद जाल की मदद से कुएं से तेंदुए का शव बाहर निकाला गया। शव का पंचनामा बनाया गया। एसडीओ विनीता जाटव ने बताया कि कुएं में तेंदुए का शव मिला है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर भेजा गया है। जांच में तेंदुए के शरीर पर कोई भी चोटों के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया कुएं में गिरकर मौत होना लग रही है। हालांकि जांच रिपोर्ट के बाद हकीकत सामने आएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *