सागर में जिला अस्पताल मार्ग पर स्थित खेत में शुक्रवार दोपहर भूसे के ढेर में 6 फीट लंबा कोबरा घुस गया। खेत में काम करने वाले मजदूर ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों को सूचना दी। उन्होंने स्नेक कैचर अकील बाबा को जानकारी दी। सूचना मिलते ही अकील बाबा मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू शुरू किया। सांप खेत में रखे भूसे के ढेर में पॉलीथिन में छिपा बैठा था। स्नेक कैचर ने जैसे ही पॉलीथिन हटाई तो सांप ने गुस्से में फुफकार मारी। स्नेक कैचर ने देखा कि करीब 6 फीट लंबा कोबरा एक फीट ऊंचा फन उठाकर फुफकार मार रहा था। जैसे-तैसे कोबरा को रेस्क्यू कर पकड़ा। सांप को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। धूप सेकने के लिए बिल से आया कोबरा
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि दुबे लंबरदार के खेत में सांप था। खेत में रहने वाले कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर पकड़ा है। वह कोबरा प्रजाति का है जो करीब 6 फीट लंबा है। यह सांप बहुत पुराना है। गनीमत रही कि किसी को डसा नहीं। यदि यह सांप किसी को डस लेता तो कुछ ही मिनटों में उसकी जान जा सकती थी। ठंड का मौसम होने के कारण वह धूप सेकने के लिए बाहर आया होगा। लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए। रेस्क्यू में पकड़ाए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।