साढ़े 3 घंटे में 8 किमी. के बीच 3 लूट; तीनों वारदात पॉश इलाकों में की गईं

भास्कर न्यूज |लुधियाना शहर के 3 पाश इलाकों में एक ही रात में 3 लूट की वारदाते हुई हैं। इसमें लोगों से मारपीट कर उनके फोन और रुपये लूट लिए गए। हैरत की बात है कि यह तीनों वारदातें सिर्फ 8 किलोमीटर के दायरे में घटित हुई है। जो यह साबित करती हैं कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं। इसमें ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि तीनों वारदातें सिर्फ 3:30 घंटों के भीतर ही हुई। इनमें पहली घटना 10 बजे नानकसर गुरुद्वारा के पास फ्लाईओवर के समीप हुई। दूसरी वारदात सराभा नगर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के पास रात 10:30 बजे हुई है। तीसरी वारदात 1:30 बजे बाबा चिकन के समीप केनाल रोड पर हुई। इन तीनों ही वारदातों में लुटेरों ने होशियारी से घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि इन तीनों ही घटनाओं में लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे से दूरी बनाकर ही वारदात को अंजाम दिया है। सभी घटनास्थलों के थाने विभिन्न होने के चलते शिकायत विभिन्न थानों में दर्ज हुई है। राज कुमार चौरसिया वासी बीआरएस नगर ने बताया कि 15 दिसंबर की रात को फिरोजपुर रोड पर रथयात्रा हो रही थी। इसलिए वह फ्लाईओवर के ऊपर से दुकान की तरफ जा रहे थे। पुल से नीचे उतारते समय पीछे से दो बाइक सवार युवक मेरे सामने आए। जिन्होंने मेरी एक्टिवा के आगे बाइक रोक दी। फिर दोनों युवक चाकू लेकर मेरे पास आए। एक युवक ने चाकू मेरे गले पर रख दिया। आरोपी ने सारा सामान देने की बात कही, मैने अपना फोन दे दिया। फिर आरोपियों ने मेरा बैग मांगा तो मैंने देने से मना कर दिया। फिर आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपी मेरा बैग लेकर भागने लगे, लेकिन मैंने हिम्मत करते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने मेरा फोन सड़क पर फेंक कर ध्याना भटका दिया। इस दौरान दोनों भाग गए। पीड़ित राजू के अनुसार उसके बैग में सेल के 20 हजार रुपये और कुछ अन्य सामान रखा हुआ था। घटना के बाद डिवीजन-5 में अज्ञात आरोपियों पर पर्चा दर्ज हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *