साढ़े 5 किलो हेरोइन, हथियारों सहित पांच तस्कर काबू

तरनतारन में बीएसएफ और एएन टीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पांच नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से हेरोइन हथियार वाहन और एक ड्रोन बरामद हुआ है। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि तीन स्थानों से पांच किलो 536 ग्राम हेरोइन के कुल नौ पैकेट, दो पिस्टल, तीन बाइक, एक स्कार्पियो गाड़ी, चार मोबाइल, एक ड्रोन, पिस्टल के पुर्जे व एक हजार की नकदी बरामद की गई। पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। इन सभी को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ व एएन टीएफ की संयुक्त टीम ने थाना झब्बाल के अंतर्गत आते गांव मालूवाला निवासी एक नशा तस्कर को 504 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल व बाइक समेत गिरफ्तार किया। दूसरे अभियान में विस हलका खेमकरण के कस्बा सुकरसिंह से चार तस्करों को दबोचने में कामयाबी मिली। जिनके कब्जे से हेरोइन के नौ पैकेट दो पिस्टल, एक स्कार्पियो गाड़ी, चार मोबाइल, दो बाइक, एक हजार रुपए की नकदी बरामद की गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *