लुधियाना| शनि गांव में शून्य प्रभु की अगुवाई में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। भारी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने शनिदेव का तेलाभिषेक किया। शून्य प्रभु ने कहा कि हर एक इन्सान यही चाहता है कि उसका जीवन सुख शांति से भरा हो। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसा सोचते है कि अगर हमारे पास धन दौलत होगी तो हमारे सारे दुख दर्द दूर हो जाएंगे। हम सोचते है कि अगर हम अमीर हो गए तो हम जो चाहेंगे उसे पा लेंगे। लेकिन जब हम उन लोगो की तरफ देखते है जिनके पास सुख चैन है तो वे बाहर की धन दौलत के नही बल्कि अपने अंदर की दौलत के मालिक होते हैं। अंत मे उन्होंने कहा कि जिन्हें अंदर की दौलत मिली होती है उनका नजरिया हम सबसे बहुत अलग होता है। अंदर की दौलत ही सुख चैन देती है। शनि आरती के साथ सत्संग को विश्राम दिया गया।