साफ-सफाई बनाए रखने जागरूक किया गया

भास्कर न्यूज | रघुनाथपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने गोद ग्राम चेंद्रा में 56वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के 110 पंजीकृत स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयंसेवकों को 10 टीमों में बांटकर गांव के विभिन्न मोहल्लों में स्वच्छता अभियान, नारा लेखन व सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों का प्रचार-प्रसार कराया गया। साथ ही घर-घर जाकर 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक और नृत्य के माध्यम से स्वच्छता व सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष महेंद्र सिंह, प्राचार्य संजीव कुमार चौबे, सरपंच अल्विस लकड़ा, बीडीसी रीना मिन्ज सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी सुशांत विजय व सहायक अधिकारी स्वेता सुजिता ने किया। अतिथियों ने युवाओं की भागीदारी की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *