लुधियाना| सोमवार को दिन में तेज धूप निकली और तापमान में इजाफा देखने को मिला। पिछले दिनों चली हवाओं के कारण टेंपरेचर में कमी ही चल रही थी। लेकिन सोमवार को टेंपरेचर सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। जोकि 32.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, रात का टेंपरेचर 14.2 डिग्री रहा जोकि सामान्य से 0.4 डिग्री कम रहा। सुबह के समय नमी की मात्रा 37 फीसदी रही और शाम के समय 20 फीसदी दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अब मौसम साफ और खुश्क रहेगा। आज मौसम साफ और खुश्क रहेगा 160 ऐसा रहेगा 3 दिन का तापमान न्यूनतम अधिकतम 140 150 350 350 340 3 अप्रैल 2 अप्रैल 1 अप्रैल