भास्कर न्यूज | अमृतसर सॉफ्टबॉल विशेष ओलंपिक भारत पंजाब अध्याय की ओर से जिला स्तर के ट्रायल स्टालवार्टस वर्ल्ड स्कूल में हुए जो कि अंतर 17 से लेकर 21 के खिलाड़ियों के मध्य थे। इसमें स्टालवार्टस वर्ल्ड स्कूल के कक्षा 12वीं के सायांश बंसल प्रथम पड़ाव पार करके स्टेट के लिए नियुक्त हुए और 23 नवंबर को लुधियाना में विवेक पब्लिक स्कूल में स्टेट लेवल के स्तर को भी शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ट्रायलों के लिए नियुक्त कर लिए गए हैं। स्कूल प्रशासन अथवा प्रिंसिपल मनीषा धानुका के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ट्रायल के लिए सयांश बंसल को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ शुभकामनाएं व बधाई दी गई।