बछामदी रोड को फोरलेन बनाने की तैयारी तेज हो गई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग ने 75 अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाया है और उन्हें कब्जा हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। तय समय सीमा पूरी होने के बाद बुलडोज़र चलाया जाएगा। मान सिंह सर्किल से लेकर अपनाघर आश्रम तक करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा। सड़क की चौड़ाई 100 फीट तय की गई है। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2025-26 के तहत इस परियोजना के लिए 75 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद चौड़ीकरण का काम तेजी से शुरू किया जाएगा। नोटिस में अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को अपने खर्चे से 7 दिनों के अंदर में हटाकर विभाग को सूचित करने को कहा गया है। निर्धारित समय पीरियड में अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर विभाग अपने स्तर से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाएगा। जिसमें आने वाले खर्चे को अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि नोटिस मिलने के बाद भी कब्जा नहीं हटाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। बुलडोज़र चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। सरकारी जमीन पर ही बनेगी बछामदी फोर लेन रोड, भूमि अधिग्रहण नहीं बछामदी रोड फोर लेन परियोजना में भूमि अधिग्रहण की कोई आवश्यकता नहीं होगी। सरकार के पास पहले से ही पर्याप्त जमीन उपलब्ध है और इसी पर चौड़ीकरण कराया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बताया कि लैंड डिमार्केशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने नोटिस प्राप्त करने वालों से कहा है कि यदि उनके पास निर्माण से जुड़े कोई वैध दस्तावेज हैं तो उन्हें 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेजों का सत्यापन कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम तेजी से शुरू किया जाएगा। “बछामदी रोड फोर लेन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है। सरकार के पास पर्याप्त जमीन है और लैंड डिमार्केशन के बाद ही नोटिस जारी किए गए हैं। अतिक्रमणकारियों को 7 दिन में निर्माण हटाने और वैध दस्तावेज़ होने पर 3 दिन में प्रस्तुत करने को कहा गया है। समय सीमा पूरी होने पर विभाग अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।” -अनिरुद्ध वीर सिंह, सानिवि प्रोजेक्ट खंड, भरतपुर चिह्नांकन नहीं होने से असमंजस में लोग ग्राम बछामदी में 66.50 वर्गमीटर सड़क भूमि पर अवैध निर्माण को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ईश्वर सिंह को नोटिस जारी किया है। हालांकि ईश्वर सिंह का कहना है कि विभाग ने यह स्पष्ट नहीं किया कि अतिक्रमण किस हिस्से से हटाना है। चिह्नांकन न होने से वे असमंजस में हैं कि निर्माण कहां से हटाएं। इसके बारे में नोटिस में भी नहीं बताया गया है।


