रांची नगर निगम ने टैक्स की वसूली करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। निगम ने 500 ऐसे बकायेदारों की सूची तैयार की है, जिन पर 86 हजार रुपए से 17 लाख रुपए तक बकाया है। पहले फेज में सभी 500 बकायेदारों को सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है। उन्हें अगले 10 दिनों के अंदर बकाये टैक्स का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय के अंदर बकाये का भुगतान नहीं करने पर उनके घर पर नोटिस चस्पां किया जाएगा। इसके बाद संबंधित बकायेदारों पर नगर पालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। उनके घर- प्रतिष्ठान को सील किया जाएगा। इसके बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं हुआ तो बकायेदारों के घरों की कुर्की- जब्ती की जाएगी। स्कूल-कॉलेज ट्रस्ट के नाम पर ले रहे छूट, देना होगा टैक्स रांची नगर निगम क्षेत्र में दर्जनों स्कूल- कॉलेज ऐसे हैं जो ट्रस्ट द्वारा संचालित हैं। ऐसे शैक्षणिक संस्थानों को होल्डिंग टैक्स में छूट दी जाती है। लेकिन ऐसे संस्थान फीस के नाम पर मोटी रकम लेते हैं। इसलिए ऐसे संस्थानों को बिना छूट दिए टैक्स की वसूली की जाएगी।