अमलीडीह के हजारों लोग इन दिनों खासे परेशान हैं। क्योंकि साल भर पहले बनी सड़क को भरी बारिश पाइप लाइन बिछाने के लिए खोद दिया गया है। इससे लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं सड़क खोदने से जो मलबा निकला है, वो नालियों में गिर रहा है। इससे नालियां जाम हो गई हैं और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। ज्ञात हो कि ठीक नगर निगम चुनाव से पहले सड़क निर्माण में 19 लाख रुपए खर्च किया गया था। तत्कालीन पार्षद सहदेव व्यवहार का कहना है कि सड़क निर्माण से पहले ही मैंने निगम के जल विभाग और जोन कमिश्नर से पाइप लाइन बिछाने के लिए कहा था, ताकि इस तरह की समस्या न हो। अब सड़क बन जाने के बाद पाइपलाइन के लिए खुदाई की जा रही है। स्थानीय निवासी प्रशांत का कहना है कि कई सालों के बाद रोड को बनाया गया था। अब एक साल भी नहीं हुए उसे तोड़ दिया गया।