साली ने कराया जीजा का मर्डर:मेरठ में पत्नी और उसके प्रेमी को बनाया मोहरा, बोली- पति की मौत का बदला पूरा हुआ

‘मेरी शादी जीजा के भाई से हुई थी। मेरा जीजा जादू टोना करता था, उसने मेरे पति को मार डाला। इसके बाद मैं छोटे देवर से प्यार करने लगी, हमने शादी करने की प्लानिंग की। मगर जीजा ने हम दोनों को अलग-अलग कर दिया। तभी मैंने जीजा को मारने की प्लानिंग कर ली थी। सोच लिया था कि पति की हत्या और प्रेमी से दूर करने का बदला लूंगी। इसके लिए मैंने अपनी दीदी को मोहरा बनाया। उसे एक लड़के से मिलवाया। मैंने उस लड़के से कहा मैं उसकी शादी अपनी दीदी से करवाऊंगी। हमने दोनों को एक साथ रहने और शादी करने के लिए उकसाया।जब दोनों तैयार हो गए तो मैंने दीदी से कहा- शादी करने के लिए तुम्हारे पति को रास्ते से हटाना होगा। वह तैयार हो गई। प्लान के तहत हमने जीजा को मरवा दिया। पति की मौत का बदला पूरा हुआ। ‘ यह कबूलनाम उस पूनम का है, जिसने अपनी छोटी बहन संगीता, उसके प्रेमी अवनीश और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने जीजा अजय की हत्या करवा दी। पुलिस ने साली, पत्नी और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। जबकि चौथे आरोपी की तलाश में तीन पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरा मामला मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में 25 फरवरी को गांव कुसेड़ी के अजय उर्फ बिट्‌टू की लाश मिली थी। उसके सिर पर चोट के गहरे निशान थे। घर वालों ने हत्या की तहरीर दी थी। पुलिस अजय के घरवालों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने अजय के मोबाइल की सीडीआर खंगाली तो नंबरों के आधार पर अजय की पत्नी संगीता और उसके प्रेमी अवनीश को अरेस्ट कर लिया। दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने सच कबूल दिया। पूछताछ में संगीता ने बताया कि इस हत्याकांड में उसकी बहन पूनम और अवनीश का एक दोस्त भी शामिल है। फिर पुलिस ने पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया। मेरी बहन और उसका प्रेमी तो मोहरे थे
इससे पहले पुलिस ने पूनम से पूछा- आखिर वह हत्याकांड में क्यों शामिल हुई? अजय से उसकी क्या दुश्मनी थी? पूनम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जीजा अजय की हत्या करने प्लान उसी ने बनाया था। उसकी बड़ी बहन संगीता, अवनीश और आशू तो मोहरे थे। बताया- मेरी शादी अजय के बड़े भाई अनुज से हुई थी। दोनों बहनों की शादी एक घर में हुई थी। मेरे शादी से 5 और 6 साल के दो बच्चे हैं। मेरे जीजा जादू टोना करता था। उसके जादू टोने के कारण मेरे पति अनुज की मौत हो गई थी। मैंने उसी दिन ठान लिया था कि अपने पति की हत्या का बदला अजय की हत्या करके लूंगी। कहा- मेरा छोटे देवर दीपू से प्रेम हो गया। हम दोनों शादी करना चाहते थे। अजय ने हमको देख लिया था और दूर रहने की हिदायत दी थी। उसी दिन से मैं अजय की हत्या करने की प्लानिंग करने लगी। मैं जानती थी कि मेरी छोटी बहन संगीता परेशान रहती है, अजय उसे मारता पीटता है, वह दुखी है। इसी का मैंने फायदा उठाया। अवनीश को बहन से मिलवाया, शादी करने का उकसाया
पूनम ने बताया- 6 महीने पहले मैं अपने रिश्तेदारों के माध्यम से अवनीश के संपर्क में आई। पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वो अकेला है। वहीं पूनम को पता था कि संगीता भी अपने पति अजय से दुखी है। मैंने अवनीश को मोहरा बनाया। मैंने अवनीश से कहा कि मैं उसकी शादी अपनी छोटी बहन संगीता से कराएगी। वहीं संगीता से भी मैंने अवनीश से शादी करने की बात कही। दोनों की बातचीत शुरू कराकर करीबी बढ़ा दी। मैं दोनों को मिलवाने लगी। हमने दोनों को आपस में शादी करने को उकसाया। जब दोनों शादी करने को राजी हो गए तो मैंने कहा-इसके लिए अजय को हटाना होगा। संगीता बोली- अजय पीटता था, अवनीश प्यार करता है संगीता ने पुलिस को बताया कि अजय से उसकी शादी से दोनों के 5 साल और 3 साल के एक बेटा, बेटी हैं। बताया कि अजय शराब पीकर अक्सर मुझे पीटता था। इसलिए मुझे उससे नफरत होने लगी। तभी मेरी सगी बहन पूनम ने मुझे गाजियाबाद के अवनीश का नंबर दिया। उससे मोबाइल पर मेरी बात कराई। अवनीश की पत्नी कोरोना में 2020 में मर चुकी थी। मेरा पति अजय काम के सिलसिले में बाहर रहता। उसकी गैरहाजिरी मैं और अवनीश कई बार मिलते थे। अजय मुझे पीटता लेकिन अवनीश मुझे प्यार करता। होली के बाद हम दोनों शादी करने वाले थे। मेरे पति को मेरे प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था। उसने कई बार अवनीश से कहा कि वो मुझसे न मिले। हमारा कई बार झगड़ा भी हुआ। मैंने अजय को रास्ते से हटाने के लिए ठान लिया था। अवनीश भी राजी हो गया था। अवनीश ने संगीता और पूनम के कहने पर अजय की हत्या का प्लान बनाया। इस काम में उसने अपने साथी आशू को भी मिलाया। फिर अवनीश और आशू ने मिलकर अजय की हत्या कर दी। आशू ने मुंह दबाया और मैंने गला दबा दिया
पुलिस पूछताछ में अवनीश ने बताया- 25 फरवरी को मैं, आशू और अजय ने मिलकर शराब पी। मेरे पास संगीता और पूनम का फोन आया। जब उन्हें पता चला कि हम तीनों एक साथ शराब पी रहे हैं। तो दोनों ने कहा कि आज अजय को मार दो, इसका काम तमाम कर दो। लेकिन दोनों बहनों ने कहा कि वो मरने के बाद आखिरी बार इसे देखना चाहती हैं। इसलिए हमारे घर के आसपास ही मारना। हम और आशू बाइक से लेकर अजय को आम के बाग में कुसैड़ी की तरफ गए। यहां हम लोगों ने बची हुई शराब पी। हमने अजय को ज्यादा शराब पिलाई। बाग के पास लगे हैंडपंप से जब अजय पानी पीने लगा तो उसका सिर हैंडपंप से दे मारा। उसका सिर फट गया। घायल अजय मुझे और आशू को मारने के लिए दौड़ा। तब आशू ने उसका मुंह दबा दिया। फिर मैंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। कहा काम तमाम हो गया
हत्या के बाद मैंने पूनम को फोन किया और कहा कि काम हो गया। फिर मैं और आशू शव छोड़कर फरार हो गए। बाइक से गाजियाबाद आ गए। पूरे मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने 48 घंटे में पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में इन्होंने जुर्म कुबूला है। अजय की पत्नी संगीता, साली पूनम और साथी अवनीश को अरेस्ट किया गया है। वहीं आशू की तलाश में जानी थाना पुलिस की टीमें लगी हैं। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और पूछताछ में सारा सच सामने आया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *