कार में रखे पर्स व बैग की चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर राजधानी में सक्रिय हो गया है। अपराधी लगातार शहर में इधर-उधर घूम रहे हैं और मौका मिलते ही पर्स व बैग की चोरी कर फरार हो जा रहे हैं। कार सवार को कभी गाड़ी से धुआं निकलने का झांसा देकर गाड़ी रुकवाता है, तो कभी सड़क किनारे खड़ी वैसे कार को टारगेट करता है जिसका गेट लॉक नहीं किया गया है। अपराधी टारगेट कर गाड़ी तक पहुंचता है आैर रखा बैग व पर्स की चोरी कर आराम से फरार हो जा रहा है। पिछले 5 दिनों में अलग-अलग जगहों से 2 ऐसे मामले आ चुके हैं जिसमें कार से बैग की चोरी हुई है। पुलिस के पास भी पीड़ित ने इसकी शिकायत की है लेकिन आरोपियों के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को आशंका है कि राज्य से बाहर का गिरोह आकर ऐसी घटना का अंजाम दे रहा है। यही वजह है कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आैर कार से चोरी करने वाले गैंग की जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। अगस्त की शुरुआत में ही बढ़ गए मामले अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू हनुमान मंदिर के पास 1 अगस्त को कार सवार एक युवती को बाइक सवार 3 अपराधियों ने गाड़ी से तेज धुआं निकलने की बात कही। युवती भी परेशान हो गई आैर तुरंत सड़क किनारे गाड़ी रोकी। बोनट खोलकर जांच की तो कुछ भी गड़बड़ी की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद वह अपनी कार में बैठी तो पता चला कि पीछे रखा पर्स गायब है। पर्स में कागजात के अलावा पैसा भी था। पीड़ित रूबी कुमारी ने पूरी जानकारी देते हुए थाने में लिखित दर्ज कराई है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के पास 1 अगस्त को खड़ी कार में रखे बैग की चोरी करने पहुंचा अपराधी गाड़ी ही लेकर फरार हो गया। कार में 2 बैग रखा हुआ था जिसमें लैपटॉप, आईपैड, वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड आैर मेडिकल कार्ड समेत अन्य कई महत्वपूर्ण कागजात रखे हुए थे। पीड़ित जिनबैदु महापात्रा ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि अबतक आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कभी गाड़ी से धुआं निकलने तो कभी अन्य कारणों से रुकवा रहे