रिंगीन-खरौद| प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओमशांति भवन सेवा केंद्र खरौद में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सावन महोत्सव मनाया गया। पवित्र श्रावण मास में प्रतिदिन द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी सजाई गई। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर वरदान और आशीर्वाद प्राप्त किया। हजारों लोगों ने दर्शन लाभ लेकर जीवन को सफल बनाया। गीता पाठशालाओं के भाई-बहनों ने भी उत्सव में भाग लिया। श्री शंकर-पार्वती की जीवंत झांकी सजाई गई। कुमारी भूमिका ने शंकर जी और कुमारी इशिका ने माता पार्वती का रूप धारण किया। श्रावण झूले के साथ रास और गरबा नृत्य भी हुआ। मेलाराम कश्यप, कृतिका कश्यप, पार्षद दीपशिखा यादव, गेंदबाई आदित्य, नीलम यादव आयोजन में शामिल हुए। सेवाकेंद्र की संचालिका मंजू दीदी ने सभी को भोग प्रसाद वितरित किया। उन्होंने शिव कथा सुनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता बहन, अनीता बहन, चंद्रकांता बहन, सीता बहन, मीनू बहन, योगी भाई, बिहारी भाई, तोमन भाई और धनसाय भाई ने सहयोग रहा।