साहिबगंज में ऑटो और बाइक की टक्कर, एक की मौत:बाइक पर बिना हेलमेट के सवार थे तीन युवक, ऑटो सवार समेत छह जख्मी

साहिबगंज में सोमवार को भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि छह लोग जख्मी हो गए। हादसा बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो-बरहेट मुख्य सड़क के तेलो गांव के पास ऑटो और बाइक की टक्कर से हुआ। बाइक सवार तीन युवक बिना हेलमेट पहने ही मेला घूमकर घर आ रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। प्रेमचंद्र के सिर पर गंभीर चोट लगी मृतक की पहचान फुलभंगा निवासी 26 वर्षीय प्रेमचंद्र मुर्मू के रूप में की गई। हादसे में प्रेमचंद्र के सिर पर गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उसके साथ बाइक पर सवार गंगाराम सोरेन और सिमोन हांसदा गंभीर रूप से घायल हैं। आमने-सामने टक्कर से हुई घटना तीनों मंगरूटीकर से मेला देखकर अपने घर फुलभंगा जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में ऑटो सवार टोक बास्को मिर्जाचौकी निवासी संगीता पहाड़िन (14), रूबी पहाड़िन व बोढ़बांध (बरहेट) निवासी 2 वर्षीय बच्ची पार्वती कुमारी और तीनपहाड़ जा रही अरगोड़ी निवासी शिला पहाड़िन (30), शेफाली पहाड़िन घायल हो गई। सिमोन हांसदा सदर अस्पताल रेफर सभी घायलों को बोरियो समुदायिक केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर विनोद कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सिमोन हांसदा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज रेफर कर दिया गया। घटना कि सूचना मिलते ही बोरियो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया। —————————————— ये भी पढ़िए गिरिडीह में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत:अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पलटने से दो की गई जान, ट्रक ने एक को रौंदा झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बिरनी थाना क्षेत्र के सलेडीह गांव में एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। जबकि बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला गांव में ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। दोनों ही मामले में पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *