सिंगरौली के बासी बेरदहा इलाके में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई को लेकर लोगों में आक्रोश है। कांग्रेस पार्टी ने इसे गंभीर पर्यावरण का नुकसान बताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस के बड़े नेता सिंगरौली पहुंचे और विरोध की तैयारी की। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के बड़े नेता होंगे शामिल कांग्रेस की जांच और विरोध टीम में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, अजय सिंह (राहुल भैया), विक्रांत भूरिया, जयवर्धन सिंह, मीनाक्षी नटराजन, हेमंत कटारे, बाला बच्चन, हिना कावरे, ओमकार सिंह मरकाम और कमलेश्वर पटेल जैसे कई दिग्गज नेता शामिल हैं। ये सभी नेता बासी बेरदहा में पेड़ों की कटाई रोकने और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर 800 से अधिक पुलिस बल तैनात तनाव को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, भोपाल, मंडला और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों से 800 से अधिक पुलिस बल और त्वरित प्रतिक्रिया बल (QRF) तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए प्राकृतिक संसाधनों को बचाने की मांग कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पेड़ों की कटाई से हरियाली खत्म हो रही है, जिससे भविष्य में प्रदूषण और जलसंकट की स्थिति गंभीर हो सकती है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए प्राकृतिक संसाधनों को बचाने की मांग की है। कांग्रेस टीम जल्द ही जमीनी स्थिति पर एक रिपोर्ट तैयार कर अपने उच्च नेतृत्व को सौंपेगी।


