सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के दुधमनिया गांव में 32 वर्षीय स्थानीय कलाकार रामाधार प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बाइक सवार रामाधार का शव सड़क से दूर खेत में मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक रामाधार के भाई रमेश प्रसाद ने बताया कि रामाधार का शव बाइक के नीचे दबा हुआ खेत में मिला। उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि यदि यह एक दुर्घटना होती, तो बाइक सड़क पर गिरी होती, न कि खेत में। हालांकि, उन्होंने किसी विशेष व्यक्ति पर संदेह व्यक्त नहीं किया। आशंकाओं को देखते हुए जांच करेंगे सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह सड़क हादसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा जताई जा रही आशंकाओं को देखते हुए पुलिस मामले की गहनता से विवेचना करेगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। रामाधार प्रजापति स्थानीय रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे। उनकी आकस्मिक मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है।