पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में आज कंपोजर, सिंगर व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने श्रीनाथजी मंदिर पहुंच कर श्रीजी प्रभु के दर्शन किए। दर्शन के दौरान हिमेश रेशमिया के साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। हिमेश रेशमिया मोती महल दरवाजे से होते हुए मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। दर्षन के बाद रेशमिया श्री महाप्रभु जी की बैठक पहुंचे जहां मंदिर परंपरानुसार उपरना ओड़ाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पुनः वो मोती महल परिसर पहुंचे जहां उनके प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी लेकर ऑटो ग्राफ लिए। उन्होंने बताया कि वो बचपन से श्रीनाथजी मंदिर आते रहते है। यहां आना उन्हें अच्छा लगता है और श्रीनाथजी के दर्शन कर मन को सुकून मिलता है, वे कामयाबी पाने से पहले से यहाँ अपने परिवार के साथ आते रहे है ओर प्रभु की कृपा से ही उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया है, उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में ही उनकी एक ओर फ़िल्म आने वाली है और जल्द ही उसका प्रोमो रिलीज हो जाएगा । इसके बाद वो उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।


