राजिम| शासन के निर्देशानुसार प्रथम शिक्षक पालक (पीटीएम) का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला सिंधौरी मे रखा गया था शासन के निर्देशानुसार 11 महत्वपूर्ण बिंदुओ पर क्रमशः विचार विमर्श किया गया जिसमें विशेष रूप से विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता हराभरा परिसर साफ सफाई नवोदय परीक्षा तैयारी पालकों की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गई। सरपंच डिगेशवर साहू एवम् उप सरपंच हेमलता साहू ने पी टी एम पर अपना विचार रखे सभी क्लासो के शिक्षको ने बारी बारी अपने क्लास के बच्चो के कमी और प्रगति से पालकों को अवगत कराते हुए बच्चो की पढ़ाई लिखाई मे अपेक्षित सहयोग की अपील किए । उक्त मीटिंग में 35 पालकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।