सिक्योरिटी गार्ड को बाउंसर बुलाने पर तान्या मित्तल भड़कीं:पैपराजी से बोलीं- कोई ऐसे नहीं बोलेगा; ड्राइवर को झल्लाकर पागल कहा

इंफ्लुएंसर और बिग बॉस 19 की सबसे फेमस कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शो से निकलने के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। वो मंगलवार को मुंबई में स्पॉट हुईं। तान्या को कैप्चर करने के लिए पैपराजी वहां पहले से मौजूद थी। इस दौरान अपने सिक्योरिटी गार्ड को बाउंसर बुलाने पर वो पैपराजी से थोड़ी नाराज दिखीं। सामने आए वीडियो में दिखता है कि पैपराजी तान्या को कैप्चर करने के लिए उनकी सिक्योरिटी को साइड हटने कहते हैं। पैपराजी सिक्योरिटी से कहते सुनाई दे रहे हैं कि बाउंसर साइड हट जाओ। इस पर तान्या तुरंत रिएक्ट करते हुए कहती हैं- मैंने बोला ऐसा कोई नहीं बोलेगा। वो मेरे भाई जैसे हैं। नाम है उनका। सालों से मेरे साथ हैं। नाम बोलो उसका। उसका नाम सबको पता है। वहीं, एक वीडियो में वो अपनी ड्राइवर पर झल्लाती नजर आ रही हैं। वीडियो में नजर आता है कि गाड़ी में बैठने से पहले तान्या वहां मौजूद लोगों से बात कर रही हैं, तभी उनका ड्राइवर हॉर्न बजाता है। ये देख तान्या थोड़ी इरिटेट होकर कहती हैं- ‘अबे क्यों कान पर बजा रहे हो? पागल है क्या? इसको मत भेजो गाड़ी में, ये क्या बहुत तेज चलाता है ये। सूरज भाई, ये बहुत तेज चलाता है, मैं नहीं बैठूंगी।’ तान्या के इस वीडियो पर यूजर्स सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘अच्छा…भाई जैसे हैं तो फिर बिग बॉस में क्यों मेरे बॉडीगार्ड बोल रही थी? और इसको प्राउडली ले रही थी और बॉस बन रही थी। बाहर आते ही भाई हो गए।’ वहीं, एक यूजर ने तान्या को सपोर्ट करते हुए लिखा- ‘जिस तरह से वो सबको रिस्पेक्ट देती है।’ एक ने लिखा- ‘सही कहा इसी वजह से तुम सबके दिल में जगह बना लेती हो।’ वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि फालतू का एटीट्यूड दे रही हैं। बिग बॉस के बाद उनमें ज्यादा एटीट्यूड आ गया है। बता दें कि हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 19 में तान्या सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं। हालांकि, वो शो जीतने में सफल नहीं हो पाईं। टॉप 5 में शामिल होने के बाद उन्हें चौथा स्थान मिला था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *