सिख विरासत और इतिहास को जानने के लिए दस दिवसीय प्रदर्शनी लगाई

अमृतसर | क्वींस रोड स्थित टाइमलेस में सिख विरासत और इतिहास को फिर से जानने को प्रदर्शनी लगाई गई। 10 दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लोगों को सिख इतिहास की भव्यता और कला से रूबरू करवाने के लिए लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सहायक कमिश्नर पीसीएस गुरसिमरन जीत कौर ने किया। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन शहर की संस्कृति और विरासत संरक्षण के क्षेत्र में कुशलता पूर्वक काम कर रहा है। प्रदर्शनी में 31 दुर्लभ कलाकृतियां दिखाई गई हैं जो महाराजा रणजीत सिंह और ब्रिटिश शासन के समय की हैं। यह चित्र आम तौर पर दुनिया के प्रसिद्ध म्यूजियमों में रखे गए हैं, लेकिन पहली बार इनके प्रिंटस् लोगों के लिए एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं। यह सभी चित्र परम सिंह अहलूवालिया के निजी संग्रह से हैं जो लंबे समय से सिख कला और विरासत को सहेजने में लगे हैं। प्रदर्शनी की देख-रेख और सजावट प्रसिद्ध मूर्तिकार स्माइली चौधरी ने की है, जो 20 सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। 10 से 20 अप्रैल तक तक चलने वाली यह प्रदर्शनी सप्ताह में 6 दिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *