भास्कर न्यूज | अमृतसर शंभू बार्डर पर मरणव्रत पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के मोर्चे की सफलता के लिए सिख सद्भावना दल ने शाम 5 बजे भंडारी पुल से श्री अकाल तख्त साहिब तक मशाल मार्च निकाला। इस दौरान किसान संघर्ष कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे। मशाल मार्च से पहले भाई बलदेव सिंह वडाला ने भंडारी पुल पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत और मोर्चे की सफलता के लिए अरदास भी की। इस दौरान तकरीबन 30 पुलिस मुलाजिम भी मौके पर तैनात थे। मशाल मार्च भंडारी पुल से हॉल बाजार से होते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। बलदेव वडाला ने कहा कि किसान मजदूर संघर्ष की सफलता के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल शंभू बार्डर पर मरणव्रत पर बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी किसानों को उनका सहयोग करना चाहिए। मशाल मार्च में महिलाएं भी शामिल थी।