सिमडेगा में सोमवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा कोलेबिरा-गुमला एनएच-143 पर तपकरा डैम के पास हुई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। बाइक सवारों की एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे ने अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ पंचायत के कोंबाकेरा निवासी सूरज बाधवार, अमृत बाधवार और कोलेबिरा पहाड़ टोल निवासी मानु टेटे के रूप में की गई। तपकरा डैम से वापस कोलेबिरा लौट रहे थे तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गुमला स्थित तपकरा डैम से वापस कोलेबिरा लौट रहे थे। तभी गुमला-कोलेबिरा नेशनल हाईवे-143 पर सिमडेगा सीमा पर सामने से आ रहा ट्रक टकरा गए। दो युवक ट्रक के नीचे आ गए इस हादसे में सूरज और अमृत ट्रक के नीचे जा फंसे और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, तीसरा मानु उछलकर ट्रक के साइड में जा गिरा। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया। क्रेन से कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला बाहर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मानु को रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन रिम्स जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं, सूचना पर कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह घटनास्थल पहुंचकर गुमला से क्रेन मंगा कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।