अंबिकापुर| छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज सरगुजा इकाई ने 17 दिसंबर को 11 बजे से पेंशनर्स दिवस के अवसर पर स्थानीय सियान सदन भवन नमना कला में पेंशनर्स दिवस मनाया जाएगा। इसमें प्रतिवर्ष की भांति संगठन के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद गीत संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम व भोजन व्यवस्था भी की गई है। इसके लिए संगठन के संरक्षक आर एन अवस्थी, हरिशंकर सिंह, जय प्रकाश चौबे, त्रिलोचन यादव ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी कर सभी पेंशनर्स से अनुरोध किया है कि वें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लें।