सिरसा में पुलिस ने पंजाब के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 9 किलो 52 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपी पुल के नीचे किसी के इंतजार में खड़ा था। इंचार्ज एसआई तरसेम ने बताया की आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी चक रूलदू सिंह वाला जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा। प्लास्टिक की बोरी में रखा था डोडा पोस्त उन्होंने कहा कि वीरवार रात एएसआई चानन राम के नेतृत्व में एचएनसीबी की टीम डबवाली इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मलोट रोड पुल के नीचे से एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। युवक के पास प्लास्टिक की बोरी थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो 9 किलो 52 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। नशा तस्करों की एनसीबी के नंबर पर दें सूचना उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे, तो हरियाणा एनसीबी के टोल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।