भास्कर न्यूज | बेमेतरा मंगलवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद सरस्वती महाराज ग्राम सलधा पहुंचे। जहां सपाद लक्षेश्वर धाम में आयोजित कथा में शामिल शामिल हुए। शंकराचार्य के आगमन पर गांव पर गांव में कलश यात्रा निकाली गई। महिलाओं व युवतियां ने सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल रही। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शंकराचार्य भी धर्म सभा को संबोधित करेंगे। बेमेतरा. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु और शंकराचार्य।