भास्कर न्यूज| लुधियाना नव वर्ष की पावन बेला पर महिला शाखा भगवान महावीर सेवा सोसायटी ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं के लिए सिलाई केंद्र खोला। इस सिलाई केंद्र का उद्घाटन नीलम जैन, अध्यक्ष महिला शाखा की अगुवाई में किया गया। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि वे भी आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा बन सकें। सिलाई केंद्र का शुभारंभ गांव चूरपुर के पास, मोहन एनक्लेव, लादिया रोड स्थित जैन चैरिटेबल सिलाई केंद्र में समाज सेविका मीना देवी की अगवाई में किया गया। इस अवसर पर, भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से झुग्गी में रहने वाले बच्चों के लिए श्री जगत राम दर्शना जैन मेमोरियल विद्या मंदिर में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉक्टर बबीता जैन की देखरेख में संचालित इस विद्यालय में बच्चों को गर्म टोपियां और खाने-पीने का सामान वितरित किया गया। साथ ही, सिलाई केंद्र में एडमिशन लेने वाली 15 महिलाओं और खेतों में काम करने वाले मजदूरों को भी गर्म टोपियां प्रदान की गईं। इस अवसर पर महिला शाखा की अध्यक्ष नीलम जैन और महामंत्री ऋचा जैन ने समाज सेविका मीना देवी की सराहना की । नीलम जैन ने कहा कि मीना देवी के सहयोग से आज यह केंद्र खुल सका और उनकी बेटी मोनिका के योगदान को भी सराहा। कार्यक्रम में भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, सदस्य रमा जैन, समाज सेविका मीना देवी, शिवा, अशोक, संतोष, अनु, सुशीला, सुरेश, पूनम, भूमिका, जानवी, ज्योति, आरती, मिक्की, सीमा, नंदिनी और मोनिका समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस पहल से महिला शाखा ने न केवल महिलाओं को सिलाई और आत्मनिर्भरता का मौका दिया, बल्कि बच्चों और गरीबों के लिए कपड़े और सामग्री वितरित की।