सिवनी जिले में शासकीय प्राथमिक शाला सिंगपुर के चार शिक्षकों को समय से पहले स्कूल बंद कर घर जाने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक को औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल में ताला लगा मिला था। यह घटना तब सामने आई जब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक संचालक आर.पी. पाटिल सिंगपुर के प्रायमरी स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। शाम 3:58 बजे उन्हें स्कूल के गेट पर ताला लगा मिला, जबकि स्कूल बंद होने का निर्धारित समय शाम 4:30 बजे है। जांच में पता चला कि प्रभारी प्रधानपाठक कोमल प्रसाद अहिरवार, सहायक शिक्षक ख्याल सिंह बघेल, सहायक शिक्षक कमलसिंह मर्सकोले और प्राथमिक शिक्षक निर्मला बघेल सहित सभी चार शिक्षक निर्धारित समय से पहले ही छुट्टी कर घर चले गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्थिति अक्सर देखने को मिलती है। इस लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने चारों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि तय समय से पहले स्कूल बंद पाया जाना पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और मनमानी को दर्शाता है। जिला शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ऐसी स्थिति में इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। उन्हें छात्रहित को ध्यान में रखते हुए निष्ठा से अपने दायित्व निभाने की उम्मीद थी, लेकिन इसके विपरीत स्थिति पाई गई। नोटिस में तीन दिन का अवैतनिक अवकाश मानते हुए सात दिन के भीतर विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरघाट के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही, संकुल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला को भी इन शिक्षकों के तीन दिन के अवैतनिक अवकाश को स्वीकृत कर जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।


