सुकमा | जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत सीआरपीएफ द्वारा लगातार चलाए जा रहे कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सोमवार को थाना चिंतलनार के ग्राम गोमडगुड़ा में आयोजित सिविक एक्शन कार्यक्रम में 241वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी कैलाश संभाजी ने कहा कि सुरक्षा बल और स्थानीय नागरिकों के बीच तालमेल बनाए रखने और उनकी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 500-600 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें गोमडगुड़ा, जालेरगुड़ा, मीनागट्टा और पालेगुड़ा गांव के लोग शामिल थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न उपहार दिए गए, जिनमें साइकिल, टीवी, सिंटेक्स पानी की टंकी, स्कूल ड्रेस, कापी-किताब, साड़ी, गमछा, पेंसिल बॉक्स, स्कूल बैग और खेल सामग्री शामिल थे।