कूकानार | सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन ने मारीपारा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मारीपारा, केरातोंग, महिमा, लक्कापारा, लस्केपारा, अंदुमपाल, पेद्दापारा, खासेपारा, रोकेल सहित आस-पास के ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों को जरूरत का सामान दिया गया। इस दौरान टूआईसी अभिज्ञान कुमार, सहायक कमांडेंट अमर सिंह मीना, निरीक्षक नीलेश उम्बरे, घनश्याम केडी, जपं सदस्य महादेव मुचाकी, केरातोंग सरपंच देवराज सहित अन्य मौजूद थे।