सिविक एक्शन प्रोग्राम: सीआरपीएफ ने बांटे रेडियो व सामान

नक्सल प्रभावित इलाकों में जनता से जुड़ाव और विश्वास बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ 211 बटालियन ने 28 जुलाई को सिविक एक्शन प्रोग्राम चलाया। यह कार्यक्रम शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र में दो जगहों पर हुआ। इसका मकसद था ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोड़ना, युवाओं को हिंसा से दूर करना और समाज में भरोसा कायम करना। कार्यक्रम कमांडेंट विजय प्रताप के मार्गदर्शन में हुआ। संचालन आलोक अवस्थी और रंजन कुमार ने किया। शोभा में ई/211 बटालियन ने कचना ध्रुव उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजन किया। अध्यक्षता सहायक कमांडेंट और समुदाय अधिकारी संतोष कुमार ने की। जुगाड़ में बी/211 बटालियन ने शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में कार्यक्रम किया। इसमें निरीक्षक जीडी बहरान सिंह ने नेतृत्व किया। दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सरपंच शामिल हुए। मौके पर स्वास्थ्य शिविर भी लगा। ग्रामीणों ने जांच और इलाज की सुविधा ली। कार्यक्रम में रेडियो, साइकिल और ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इससे लोगों को तुरंत मदद मिली। साथ ही समाज में आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा। संतोष कुमार ने कहा, सीआरपीएफ हमेशा जनता के साथ है। जरूरत पड़ी तो हर मदद देंगे। बस सही राह चुननी होगी। निरीक्षक बहरान सिंह ने कहा, हिंसा छोड़ें, शिक्षा और विकास की ओर बढ़ें। जंगलों में भटकने से अच्छा है गांव में रहकर बच्चों का भविष्य बनाएं। उन्होंने बताया कि जो युवा सीआरपीएफ में आना चाहते हैं, उनके लिए प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा। शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनाने का सपना देखना चाहिए। इस आयोजन को सफल बनाने में शोभा थाना प्रभारी जय सिंह ध्रुव और जुगाड़ थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। उन्होंने भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिया। यह कार्यक्रम साबित करता है कि पुलिस और जनता साथ चलें तो हर मुश्किल आसान हो सकती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *